मंत्री कपिल ने अफसरों के साथ चलाया सफाई अभियान- दिए यह निर्देश

शहीद प्रेमपाल राणा चौक आदि इलाकों में सफाई अभियान चलाते हुए चौक का सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए।

Update: 2024-09-23 07:43 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ शहर की कूकड़ा मंडी रोड और शहीद प्रेमपाल राणा चौक आदि इलाकों में सफाई अभियान चलाते हुए चौक का सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए।


सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने शहर के भोपा रोड पर गांधीनगर पुलिस चौकी से लेकर गांधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर और कूकड़ा मंडी से होते हुए शहीद प्रेमपाल चौक तक सफाई अभियान चलाया।


सफाई करते हुए चल रहे मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मार्ग पर गंदगी व्याप्त हुई देखकर संबंधित अधिकारियों को यहां पर रोजाना साफ सफाई कराने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में चलाए जा रहे सेवा पकवाड़े के अंतर्गत सड़क पर झाडू लगाते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल को देख आसपास के निवासियों ने भी स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता दिखाई और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने की शपथ ली।


इस दौरान मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया और उन्हें स्वच्छ वातावरण के महत्व के बारे में बताया।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मौके पर उपस्थित सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल व मंडी सचिव को सफाई व्यवस्था हेतु निर्देशित किया।

इसके बाद शहीद प्रेम पाल चौक पहुंचे मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शहीद प्रेम पाल की मूर्ति की सफाई की और मौके पर उपस्थित अधिकारियों से इस चौक का सौंदर्यकरण कराये जाने के निर्देश दिए।


उन्होंने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से सेवा पखवाडे में 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाते हुए ‘सेवा परमो धर्मः’ को चरितार्थ करते हुए सेवा कार्य किये जा रहे हैं।


इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र पाल, मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, सभासद नवनीत गुप्ता, ललित कुमार, प्रशांत गौतम, विशाल गर्ग, तरुण त्यागी, रजत गोयल, पुनीत वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News