CM योगी से मिले मंत्री कपिल- उठाई उद्यमियों की समस्या के समाधान की मांग
700 करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिलने पर मुख्यमंत्री को बधाई दी और उद्यमियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने की मांग उठाई।
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर के उद्यमियों द्वारा 700 करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिलने पर मुख्यमंत्री को बधाई दी और उद्यमियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने की मांग उठाई।
फरवरी 2023 में लखनऊ में आयोजित होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले ही प्रदेश को निवेश के प्रस्ताव मिलने प्रारंभ हो गए हैं। इसी कड़ी में जनपद मुजफ्फरनगर के उद्यमियों द्वारा प्प्। (इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन) के बैनर तले प्रदेश में 700 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। विदित रहे, हाल ही में 24 दिसंबर को भोपा रोड स्थित प्लासा होटल में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए।
बुधवार को लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर मंत्री कपिल देव ने जनपद के उद्यमियों की निवेश की मंशा तथा उनकी प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने विकास प्राधिकरण द्वारा इण्डस्ट्रीज की पूरी जमीन पर विकास शुल्क वसूले जाने पर पुनर्विचार करने, प्राधिकरण के गठन से पूर्व संचालित फैक्ट्री, हॉस्पिटल, भवन, बैंकट हॉल आदि पर मानचित्र संबंधी नियमों में शिथिलता बरतने व व्ज्ै स्कीम लागू करने तथा वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देशों के कारण उत्पन्न समस्या का शीघ्र समाधान कराने की मांग की।
मंत्री कपिल देव ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश में स्वावलंबन, सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण का माहौल बना है जो कि औद्योगिक विकास के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अपने वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनोमी के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है।