मंत्री कपिल देव ने विधायकों संग किया लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का स्वागत
लोकसभा अध्यक्ष से मार्गदर्शन प्राप्त कर अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास कार्यों और प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की;
लखनऊ। कौशल विकास मिशन एवं व्यवसायिक शिक्षा के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने लखनऊ विधान भवन में नव निर्वाचित विधायकों को प्रशिक्षित करने आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का विधायकों के साथ स्वागत कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।
योगी सरकार 2.0 के प्रथम सत्र, जो कि पहली बार पूर्ण रूप से डिजिटली आहूत होगा, की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही सभी नव निर्वाचित विधान सभा के सदस्यों को प्रशिक्षण देने के लिए लखनऊ पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का मुजफ्फरनगर विधानसभा से विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अन्य विधायक साथियों संग स्वागत किया।
कपिल देव ने बताया कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से मार्गदर्शन प्राप्त कर अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास कार्यों और प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।