प्लेज पार्क की स्थापना के लिए मंत्री ने दिए निर्देश- योजनाओं पर जोर

विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

Update: 2024-09-23 14:47 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान ने सोमवार को जनपद फतेहपुर के सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में एमएसएमई मंत्री ने उद्योग विभाग की योजनाओं के अनुश्रवण पर जोर देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के तहत निर्धारित लक्ष्यों को शत-प्रतिशत हासिल किया जाए। उन्होंने औद्योगिक विकास के लिए प्लेज पार्क की स्थापना हेतु प्राप्त आवेदनों पर तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कम से कम एक प्लेज पार्क स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया और उप जिलाधिकारियों को ग्राम समाज की भूमि का चिन्हांकन कर औद्योगिक आस्थानों के विकास के प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर आधारभूत संरचनाओं का विकास कर उद्यमियों के लिए सुविधाएँ मुहैया कराई जाएँगी।

मंत्री सचान ने खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने और खादी उत्पादों की बिक्री में वृद्धि करने के भी निर्देश दिए। साथ ही, खादी विपणन सहायता योजना (एमडीए) की समीक्षा करते हुए लंबित दावों के त्वरित निस्तारण का आदेश दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना और माटीकला रोजगार योजना की भी समीक्षा की और इन योजनाओं के लक्ष्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।

रेशम उद्योग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए मंत्री ने जनपद के सभी रेशम फार्मों में तार फेंसिंग के प्रस्तावों को शीघ्र मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि एनएएलएम विभाग के महिला समूहों को एरी रेशम कीट पालन के लिए अरंडी बीज वितरित करने का कार्यक्रम 13 सितंबर 2024 को आयोजित किया गया है। साथ ही, 24 से 28 सितंबर 2024 तक पाँच दिवसीय रेशम तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें उद्यमियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।Full View

Tags:    

Similar News