बोली मायावती- बांग्लादेश हिंसा के फैसले पर बसपा केंद्र सरकार के साथ
उन्होंने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी भी इस मामले में केंद्र सरकार के फैसलों के साथ खड़ी हुई है।
लखनऊ। पड़ोसी देश बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलन के दौरान जगह-जगह हो रही हिंसा और प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा देश छोड़ने के बाद वहां के हालातों पर नजर रख रही केंद्र सरकार के फैसलों को लेकर मायावती ने अपनी सहमति जताई है। उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश हिंसा के मामले में केंद्र की ओर से लिए जाने वाले फैसले के साथ उनकी पार्टी खड़ी हुई है।
मंगलवार को सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि पड़ोसी देश बांग्लादेश के तेजी से बदलते हुए राजनीतिक हालात के मददेनजर आज मंगलवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक अति महत्वपूर्ण है, जिसमें सभी दलों द्वारा सरकार के फैसलों के साथ रहने का निर्णय उचित एवं जरूरी है।
उन्होंने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी भी इस मामले में केंद्र सरकार के फैसलों के साथ खड़ी हुई है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का कहना है कि सभी दलों का इस मामले में सरकार के साथ रहना जरूरी है।