बोली मायावती- बीजेपी और सपा चोर चोर मौसेरे भाई
ऐसे में भाजपा एवं सपा के कानूनी राज के नाटक से सभी लोग सजग रहे हैं।
सुल्तानपुर। सर्राफा कारोबारी के यहां डकैती के मामले में एनकाउंटर में मारे गए मंगेश यादव के मामले को लेकर निरंतर बढ़ती जा रही सियासत में अपने कदम रखते हुए बसपा मुखिया मायावती ने अपने बयान में कहा है कि एनकाउंटर के बाद भाजपा और सपा की ओर से कानून व्यवस्था को लेकर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं, जबकि इस मामले में भाजपा और सपा दोनों चोर चोर मौसेरे भाई जैसे हैं।
सुल्तानपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर पहली बार अपना बयान देते हुए बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा है कि सुल्तानपुर में एनकाउंटर के बाद भाजपा और सपा में कानून व्यवस्था को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है, जिसके चलते अपराध अपराधी एवं जाति के नाम पर जबरदस्ती की राजनीति की जा रही है। उन्होंने लिखा है कि इस मामले में भाजपा और सपा दोनों ही चोर चोर मौसेरे भाई जैसे हैं।
मायावती ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की तरह समाजवादी पार्टी की सरकार में भी कानून व्यवस्था का कई गुना ज्यादा बुरा हाल था। दलितों, पिछड़ों, गरीबों एवं व्यापारियों के साथ समाजवादी पार्टी के गुंडे एवं माफिया दिन दहाड़े लूटपाट करते थे और मार पिटाई करते थे। मायावती ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज केवल बहुजन समाज पार्टी के शासनकाल में ही रहा है। इस दौरान कोई भी फर्जी एनकाउंटर नहीं हुआ है। ऐसे में भाजपा एवं सपा के कानूनी राज के नाटक से सभी लोग सजग रहे हैं।