मायावती की गठबंधन से तौबा- बोली ना बाबा ना अब कभी गठबंधन नहीं

क्योंकि गठबंधन करने से उनकी पार्टी को कभी भी फायदा नहीं हुआ है।

Update: 2024-10-11 11:25 GMT

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गठबंधन की राजनीति से तौबा करते हुए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी अब कभी भी किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी, क्योंकि दूसरी पार्टियां अपना वोट उनके उम्मीदवारों को ट्रांसफर नहीं कर पाती है।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती ने हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव के रिजल्ट को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी अब कभी भी गठबंधन करके इलेक्शन नहीं लड़ेगी। क्योंकि गठबंधन करने से उनकी पार्टी को कभी भी फायदा नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा है कि गठबंधन करने वाली दूसरी पार्टियां अपना वोट बैंक बसपा के उम्मीदवारों को ट्रांसफर नहीं कर पाती है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के साथ दूरी बनाए रखने की बात कहते हुए कहा है कि स्वार्थी नेताओं को जोड़ना हमारा मकसद नहीं है।

सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर लगातार किए गए एक के बाद एक 3 पोस्ट में मायावती ने कहा है कि दूसरे दलों के भीतर इतनी क्षमता नहीं है कि वह अपना वोट उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को ट्रांसफर कर सके।

उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश तथा दूसरे राज्यों में यह बात देखने को मिली है कि बहुजन समाज पार्टी का वोट तो दूसरे दलों के उम्मीदवारों को ट्रांसफर हो जाता है लेकिन दूसरी पार्टियों का वोट बसपा को नहीं मिल पाता है, जिससे रिजल्ट खराब आता है और पार्टी कैडर निराश हो जाता है।Full View

Tags:    

Similar News