मणिपुर हिंसा- मुख्यमंत्री पर फूटा गुस्सा- CM के इस्तीफे की मांग तेज
उग्रवादियों के मिला एक्शन लेने की डिमांड करते हुए मुख्यमंत्री से इस्तीफा की मांग उठाई है।
नई दिल्ली। पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में अशांति और उबाल जारी रहने के बीच मैतेई समाज के लोगों ने एनडीए विधायकों के प्रस्ताव को ठुकराते हुए 24 घंटे के भीतर कुकी उग्रवादियों के मिला एक्शन लेने की डिमांड करते हुए मुख्यमंत्री से इस्तीफा की मांग उठाई है।
मंगलवार को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के पद पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है। राज्य में जारी हिंसा को लेकर पब्लिक के निशाने पर आये मुख्यमंत्री की कार्य शैली पर गहरी नाराजगी जताते हुए मैतेई समाज के नागरिक संगठनों ने एनडीए विधायकों के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है जिसमें कुकी विद्रोहियों के खिलाफ सात दिन के भीतर ठोस कदम उठाने का आह्वान किया गया था।
दरअसल राज्य की सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के विधायकों ने सोमवार की रात बैठक कर एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें तीन महिलाओं एवं तीन बच्चों की हत्या के लिए कुकी उग्रवादियों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ 7 दिन के अंदर बड़े पैमाने पर अभियान चलाने का आह्वान किया था।
बुधवार को मैतेई समाज के नागरिक संगठनों ने एनडीए विधायकों के प्रस्ताव को खारिज करते हुए सरकार को 24 घंटे के अंदर कुकी उग्रवादियों के खिलाफ कार्यवाही करने का अल्टीमेटम दिया है।