डॉक्टरू के आगे झुकी ममता- सरकार ने विलेन बने पुलिस कमिश्नर को हटाया

सरकार की ओर से अब मनोज कुमार वर्मा की कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर के रूप में तैनाती की गई है।

Update: 2024-09-17 11:05 GMT

कोलकाता। राजधानी के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की महिला ट्रेनी डॉक्टर के रेप एवं मर्डर के मामले में पुलिस कमिश्नर की भूमिका को लेकर डॉक्टरों में बढ़ते असंतोष और उनकी डिमांड के बाद बैक फुट पर आई ममता बनर्जी सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए पुलिस कमिश्नर को हटा दिया है।

मंगलवार को महिला डॉक्टर से रेप एवं मर्डर के मामले को लेकर आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टरों की बढ़ती मांग और उनके भीतर पुलिस कमिश्नर के प्रति बढ़ते असंतोष के बाद ममता बनर्जी सरकार ने बैकफुट पर आते हुए कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को हटा दिया है। सरकार की ओर से अब मनोज कुमार वर्मा की कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर के रूप में तैनाती की गई है।


उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी की ओर से सोमवार को तकरीबन आधी रात बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को हटाने की बात कही थी। आंदोलनकारी डॉक्टरों की पांच में से तीन डिमांड पूरी करने की बात कहने वाली ममता बनर्जी ने हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टरों को काम पर लौटने को कहा था।

लेकिन आंदोलन कर रहे डॉक्टर को ममता बनर्जी की कथनी और करनी को लेकर विश्वास नहीं था, जिसके चलते वह मंगलवार को भी अपने आंदोलन पर डटे रहे। अब देर शाम पहले से ही बैक फुट पर चल रही ममता बनर्जी सरकार ने कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल को हटाकर नई तैनाती का ऐलान कर अपने वादे पर खरा उतरने का प्रयास किया है।

Tags:    

Similar News