नेता रहे स्नान से दूर-कांग्रेस ने CM से की कुंभ का समय बढ़ाने की डिमांड

मगर कांग्रेस के यह दोनों बड़े लीडर भी संगम पहुंचकर स्नान नहीं कर सके हैं।;

Update: 2025-02-27 12:13 GMT

लखनऊ। संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित किए गए महाकुंभ- 2025 में कांग्रेस पार्टी के नेता भले ही संगम स्नान से दूर रहे हो, मगर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं भाजपा सरकार से प्रयागराज महाकुंभ का समय बढ़ाने की डिमांड उठाई गई है।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी की सरकार से प्रयागराज महाकुंभ का समय बढ़ाने का अनुरोध करते हुए कहा है कि सर्दी और अन्य कारणों की वजह से अनेक श्रद्धालु ऐसे हैं जो अभी तक महाकुंभ में संगम स्नान नहीं कर पाए हैं, जिससे वह पुण्य लाभ हासिल करने से वंचित रह गए हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा है कि महाकुंभ का धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व अत्यंत विशिष्ट है और यह कई वर्षों के बाद आता है, इसलिए श्रद्धालुओं को स्नान के लिए अधिक समय देते हुए महाकुंभ स्नान की अवधि बढ़ाई जानी चाहिए, जिससे ऐसे लोग जो अभी तक संगम स्नान के लिए प्रयागराज नहीं पहुंच सके हैं वह भी इस पावन अवसर का लाभ उठा सके।

उल्लेखनीय है कि महाशिवरात्रि के पर्व के साथ ही समाप्त हुए महाकुंभ 2025 में कांग्रेस के किसी भी बड़े लीडर ने संगम पहुंचकर त्रिवेणी में स्नान नहीं किया है, हालांकि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के संगम पहुंचकर स्नान करने की खबरें कई मर्तबा वातावरण में तैरी।

मगर कांग्रेस के यह दोनों बड़े लीडर भी संगम पहुंचकर स्नान नहीं कर सके हैं।Full View

Tags:    

Similar News