समाधान दिवस में भूमि विवाद, अवैध कब्जा, राशन कार्ड आदि समस्या का अंबार
पुलिस विभाग के अधिकारियों को सौंपते हुए कहा कि शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण होना चाहिए।;
खतौली। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशन में शासन के आदेशों के क्रम में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी खतौली ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के दिशा निर्देशन में आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे फरियादियों की शिकायतों को सुना।
उप जिलाधिकारी के सम्मुख राजस्व, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, राशन कार्ड और चकबंदी आदि की समस्याओं को फरियादियों द्वारा रखा गया। फरियादियों की समस्याएं सुन रही उप जिलाधिकारी ने प्राप्त हुए शिकायती पत्रों को संबंध राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को सौंपते हुए कहा कि शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण होना चाहिए।
उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि शिकायत की जांच मौके पर जाकर की जानी चाहिए और सौंपी गई शिकायतों का जांच के आधार पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण होना चाहिए।
उप जिलाधिकारी ने महिला अपराध संबंधी शिकायतों की जांच प्राथमिकता के आधार पर करते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने के आदेश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी खतौली रामाशीष यादव के अलावा तहसीलदार खतौली तथा पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।