बिहार में BJP को लेकर लालू के बयान से मचा बवाल- बोले पूर्व मुख्यमंत्री..
क्योंकि बिहार की पब्लिक भारतीय जनता पार्टी को अच्छी तरह से पहचान चुकी है।;
पटना। बिहार में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की ओर से दिए गए बयान से बवाल खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में हमारे रहते बीजेपी कभी भी सरकार नहीं बन सकती है, क्योंकि बिहार की पब्लिक बीजेपी को अच्छी तरह से पहचान चुकी है, वैसे भी बिहार में मेरे रहते भाजपा की सरकार बनना संभव नहीं है।
बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की ओर से दिए गए बड़े बयान में कहा गया है कि बिहार में हमारे रहते हुए भारतीय जनता पार्टी कभी भी अपनी सरकार नहीं बन सकती है। क्योंकि बिहार की पब्लिक भारतीय जनता पार्टी को अच्छी तरह से पहचान चुकी है।
उन्होंने कहा है कि वैसे भी मेरे बिहार में रहते हुए भारतीय जनता पार्टी की राज्य में सरकार बनने की कोई संभावना नहीं है।
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने यह बड़ा बयान उस समय दिया जब दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार की करारी हार के बाद पत्रकारों की ओर से लालू प्रसाद से यह सवाल किया गया था कि जिस तरह से दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने अप्रत्याशित जीत हासिल कर राज्य में 21 साल बाद अपनी सरकार बनाई है तो क्या ऐसे में इसका असर बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी पड़ेगा।