जेल से चली केजरीवाल की सरकार- जारी किया सरकारी आर्डर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से पहला आदेश जारी कर जल विभाग को दिशा निर्देश जारी किए हैं।;
नई दिल्ली। कथनी और करनी में भेद नहीं करते हुए केजरीवाल ने जेल के भीतर से ही अपनी सरकार को चलाना शुरु कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से पहला आदेश जारी कर जल विभाग को दिशा निर्देश जारी किए हैं।
रविवार को राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से जेल के भीतर से ही अपनी सरकार चलाना शुरु करते हुए कारागार के भीतर से पहला सरकारी आदेश जारी किया है।
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किए गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक नोट के माध्यम से दिल्ली सरकार के जल विभाग को एक आदेश जारी किया है। देश के भीतर यह पहला मौका है जब पद पर रहते हुए किसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया है और उसने जेल के भीतर से ही अपनी सरकार का संचालन भी शुरू कर दिया है।
आम आदमी पार्टी और खुद अरविंद केजरीवाल पहले ही इस बात की घोषणा कर चुके हैं कि वह प्रवर्तन निदेशालय द्वारा किए गए गिरफ्तारी के बावजूद मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा नहीं देंगे और जेल के भीतर से ही अपनी सरकार का संचालन करेंगे।