सरकारी मकान छोड़ने के साथ केजरीवाल नहीं लेंगे सरकारी सुविधाएं

लेकिन यह निश्चित है कि केजरीवाल जनता के बीच ही रहेंगे।

Update: 2024-09-18 11:49 GMT

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एक हफ्ते के भीतर सरकार से मिले मकान को छोड़ देंगे और उन्होंने सरकारी सुविधाएं भी नहीं लेने का ऐलान किया है। उधर आम आदमी पार्टी के सांसद ने केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर अपनी गहरी चिंता जताई है।।।

बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके अरविंद केजरीवाल ने एक हफ्ते के अभी तक सरकार से मुख्यमंत्री के तौर पर मिले मकान को छोड़ने की बात कही है। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने बताया है कि हमने सुरक्षा को लेकर केजरीवाल से कहा था कि वह सरकारी आवास नहीं छोड़े, लेकिन आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक सरकार से मिले मकान को छोड़ने पर तुले हुए हैं।।।

संजय सिंह ने कहा है कि केजरीवाल सरकार से मिलने वाली सभी सुविधाएं छोड़ने जा रहे हैं, अब हमें इस बात की चिंता है कि केजरीवाल पर पिछले दिनों कई बार हमले हो चुके हैं, जिस समय उनके माता-पिता घर के भीतर थे उस वक्त भी केजरीवाल पर हमला हुआ था।

उन्होंने बताया है कि अभी इस बात का निर्धारण नहीं हुआ है कि सरकारी आवास को छोड़ने के बाद केजरीवाल कहां रहेंगे? लेकिन यह निश्चित है कि केजरीवाल जनता के बीच ही रहेंगे।

Tags:    

Similar News