सरकारी बंगला खाली करने जा रहे केजरीवाल का अब यहां पर होगा नया ठिकाना

भारतीय जनता पार्टी समेत अन्य राजनीतिक दलों की ओर से भारी शोर शराबा मचाया गया था।

Update: 2024-10-02 06:20 GMT

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले अरविंद केजरीवाल के लिए नया ठिकाना तलाश लिया गया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अब राजधानी के फिरोजशाह रोड पर स्थित दो बंगलों में से किसी भी एक में शिफ्ट हो सकते हैं।

बुधवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए नए ठिकाने के तलाश पूरी कर ली गई है। अगले एक-दो दिन के भीतर सरकारी आवास को खाली करने जा रहे दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए राजधानी नई दिल्ली में फिरोज शाह रोड पर स्थित दो बंगले तलाश किए गए हैं, जिसके चलते आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अब फिरोजशाह रोड पर बंगला नंबर पांच अथवा दस में शिफ्ट होंगे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि वह नवरात्रि महोत्सव के दौरान सरकार से मिले मुख्यमंत्री आवास को खाली कर देंगे।

यहां पर गौरतलब तथ्य यह भी है कि मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल अब जिस बंगले को खाली करने जा रहे हैं, इसके रिनोवेशन पर हुए खर्च को लेकर भारतीय जनता पार्टी समेत अन्य राजनीतिक दलों की ओर से भारी शोर शराबा मचाया गया था।

Tags:    

Similar News