केजरीवाल का दावा- केंद्र वापस लिए तीन काले कृषि कानून को फिर से लागू..
उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार अब किसानों से किये अपने वायदे से मुकर गई है।
नई दिल्ली। राजधानी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक द्वारा एक बड़ा दावा करते हुए कहा गया है कि केंद्र सरकार उन तीन काले कृषि कानूनों को फिर से पिछले दरवाजे से लागू करने की कोशिश कर रही है, जिन्हें किसानों के भारी विरोध के बाद वापस ले लिया गया था।
बृहस्पतिवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की चिट्ठी को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के बाद अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जोरदार पलटवार करते हुए दावा किया है कि केंद्र सरकार उन तीन काले कृषि कानूनों को पॉलिसी कहकर पिछले दरवाजे से एक बार फिर से लागू करने का प्रयास कर रही है, जिन्हें किसानों के भारी विरोध के बाद वापस ले लिया गया था।
दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों की अनदेखी करते हुए उनके साथ किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है।
केजरीवाल ने लिखा है कि पंजाब में किसान पिछले कई महीनों से धरना और आमरण अनशन पर बैठे हैं। इनकी वही मांगे हैं जो केंद्र द्वारा 3 साल पहले मान ली गई थी, लेकिन अभी तक उन्हें लागू नहीं किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार अब किसानों से किये अपने वायदे से मुकर गई है।