मंत्री के रूप में जनपद लौटे कपिलदेव का हुआ ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत
लखनऊ से प्रथम बार लौट रहे कपिलदेव अग्रवाल का गाजियाबाद से लेकर मुजफ्फरनगर तक जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद जनपद की सदर विधानसभा सीट से विधायक कपिलदेव अग्रवाल को उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है। योगी सरकार 2.0 में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद लखनऊ से प्रथम बार लौट रहे कपिलदेव अग्रवाल का गाजियाबाद से लेकर मुजफ्फरनगर तक जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ।
प्रातः 6ः00 बजे गाजियाबाद आगमन से शुरू होकर मुजफ्फरनगर शहर विधानसभा सीट से विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में दूसरी बार शपथ लेने वाले कपिलदेव अग्रवाल का काफिला मुरादनगर मोदीनगर मेरठ खतौली होता हुआ देर शाम मुजफ्फरनगर पहुंचा। उनके साथ सैकड़ों गाड़ियां और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, समर्थकों का सैलाब उमड़ा रहा।
कपिलदेव अग्रवाल के समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लादकर अपनी प्रसन्नता जाहिर की। कार्यकर्ताओं द्वारा उनके स्वागत समारोह में ढोल-नगाड़ों के साथ साथ एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर अपनी खुशी प्रकट की गई। मार्ग में पड़ने वाला लगभग हर मुख्य चौराहा किसी खास पर्व के जैसा सजाया हुआ था। विधानसभा क्षेत्र की मेरठ रोड स्थित होटल किंग्स विला 7 में गर्म जोशी से कपिलदेव अग्रवाल का स्वागत हुआ। इसके अतिरिक्त शिव चौक सहित विभिन्न स्थानों पर जोर शोर की तैयारी की गई।
शहर के मुख्य मार्गाे से होते हुए कपिलदेव अग्रवाल के सभी समर्थक उनके साथ शिव चौक पहुंचे और वहां भगवान आशुतोष की अर्चना कर कपिलदेव का काफिला गांधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय पर जाकर रूका।
मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने अपने सभी शुभचिंतकों, समर्थकों, पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके स्नेह, समर्थन, आशीर्वाद का सदैव ऋणी रहूंगा और जन सेवा, राष्ट्र सेवा को पूर्व की भांति 24 घंटे तत्पर रहूंगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी मेरे ऊर्जा पुंज हैं, जो मुझे रात दिन जनसेवा को प्रेरित करते हैं।