हलाल सर्टिफाइड उत्पादों पर रोक से भन्नाये जमीयत का कोर्ट जाने का ऐलान

CM योगी आदित्यनाथ की ओर से राज्य में हलाल प्रमाणित उत्पादों पर लगाई रोक से परेशान हुए जमीयत ने इस फैसले के विरोध में....

Update: 2023-11-21 11:38 GMT

देवबंद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से राज्य में हलाल प्रमाणित उत्पादों पर लगाई रोक से परेशान हुए जमीयत ने इस फैसले के विरोध में कोर्ट जाने का ऐलान किया है। जमीयत का कहना है कि दुनिया भर में भारतीय दूतावासों के साथ निकटता से सहयोग करते हुए वैश्विक बाजारों में भारतीय हल प्रमाणित उत्पादों को सक्रिय रूप से बढ़ावा दिया गया है।

मंगलवार को जमीअत उलमा ए हिंद महमूद मदनी के हलाल ट्रस्ट के सीईओ मौलाना नियाज फारूकी ने 2010 से अपने संगठन को मान्यता प्राप्त होने का दावा करते हुए हलाल सर्टिफाइड उत्पादों पर रोक के खिलाफ न्यायालय जाने की बात कही है।

उन्होंने कहा है कि उनके ट्रस्ट के हलाल प्रमाण पत्र को विश्व भर में विभिन्न सरकारों एवं अधिकारियों की मान्यता प्राप्त है। इतना ही नहीं उनका संगठन विश्व हलाल खाद्य परिषद का सदस्य भी है। वर्ष 2010 से जमीयत देश में निर्मित उत्पादों पर हलाल का प्रमाण पत्र जारी करती है, जिसे विश्व में मान्यता प्राप्त है। संगठन की ओर से किसी भी खाद्य पदार्थ को दिए जाने वाले हलाल प्रमाण पत्र से पहले संबंधित खाद्य पदार्थ की जांच कौन सी लेबोरेटरी में की जाती है्? उसके संबंध में मौलाना ने कोई जानकारी नहीं दी है।

Full View

Tags:    

Similar News