कांग्रेस कैंडिडेट के भाई के घर IT की रेड- पेड़ के भीतर से करोड़ों बरामद

कांगेस कैंडिडेट के भाई के घर आयकर विभाग की टीम द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में एक करोड़ रुपए की नगदी बरामद की गई है

Update: 2023-05-03 08:31 GMT

नई दिल्ली। इलेक्शन लड़ रहे कांगेस कैंडिडेट के भाई के घर आयकर विभाग की टीम द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में एक करोड़ रुपए की नगदी बरामद की गई है जो एक डिब्बे में रखकर पेड़ के भीतर छिपाकर रखी गई थी।

बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने कर्नाटक में हो रहे विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरकर अपनी किस्मत आजमा रहे कांग्रेस प्रत्याशी अशोक कुमार जो पुटूर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, के भाई सुब्रमण्यम राय के आवास पर पहुंचकर छापामार कार्यवाही के काम को अंजाम दिया है। आयकर विभाग की टीम ने सुब्रमण्यम राय के घर से एक करोड़ रुपए की भारी-भरकम धनराशि बरामद की है जो एक डिब्बे के भीतर छिपाकर पेड़ में रखी गई थी।

इस मामले का उस समय पता चला जब इनकम टैक्स के अधिकारी सुब्रमण्यम राय के घर पहुंचे तो बगीचे में लगे एक पेड़ पर उनकी निगाह पड़ गई। जहां डालियों के बीच एक डिब्बा छिपाकर रखा गया था। डिब्बे को उठाकर देखा गया तो उसके भीतर 10000000 रुपए की धनराशि बरामद हुई। इनकम टैक्स के अफसरों ने घर की महिलाओं से सवाल जवाब करते हुए पूछा कि यह क्या है? यह कैसे? इसे यहां पर किसने रखा? इस पर एक महिला जवाब देती है कि इसे मैंने रखा है। अधिकारी पूछते हैं कि इसे यहां पर रखने के लिए आपको किसने कहा था और आपको क्या दिशा निर्देश दिए गए थे, इस बात का जवाब नहीं मिल पाता है।

Tags:    

Similar News