हुआ साफ- सीएम का उड़न खटौला कल उतरेगा खतौली में

जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव तुलसीपुर में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेगा।

Update: 2023-05-24 05:22 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उड़न खटोला बृहस्पतिवार को जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव तुलसीपुर में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेगा।

बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दफ्तर से जारी किए गए सीएम के कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 मई दिन बृहस्पतिवार को सवेरे 11:00 बजे लखनऊ के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से अमौसी एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।

11:20 पर मुख्यमंत्री का अमौसी एयरपोर्ट पर आगमन होगा। वहां से मुख्यमंत्री 11:25 पर सहारनपुर के सरसावा एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे। 12:25 पर मुख्यमंत्री का सरसावा एयरपोर्ट पर आगमन होगा। यहां से मुख्यमंत्री 12:30 पर मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। 12:45 से लेकर 1:15 तक मुख्यमंत्री मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के साथ-साथ अफसरों के साथ बैठक भी करेंगे।Full View

1:15 पर मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के हेलीपैड से वह उड़ान भरकर 1:35 पर मुख्यमंत्री जनपद मुजफ्फरनगर के तहसील खतौली क्षेत्र के ग्राम तुलसीपुर स्थित शिव गोरखनाथ मंदिर में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे। 1:40 पर मुख्यमंत्री हेलीपैड से कार द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। 2 बजकर 30 मिनट पर मुख्यमंत्री तुलसीपुर से प्रस्थान कर 2:35 पर शिव गोरखनाथ मंदिर में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां से वह सरसावा एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे‌। सरसावा एयरपोर्ट से उनका हेलीकॉप्टर। 3:05 पर लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना होगा।

Tags:    

Similar News