अपने ही देश के PM के खिलाफ सड़कों पर उतरे इजरायली- चुनाव की मांग

इजरायली बंधकों को नहीं छुड़ाने के कारण इजराइल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का विरोध चल रहा है।

Update: 2024-02-18 03:55 GMT

नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच चल रही को कई महीने हो गए हैं, इसी बीच इजराइल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का विरोध होना शुरू हो गया है।

गौरतलब है कि लगभग 4 महीने पहले हमास ने इसरायल में घुसकर गोलीबारी की थी, जिसके बाद से इजरायल और हमास के बीच लगातार जंग चल रही है। इस जंग में लगभग 28000 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हमास के कब्जे में अभी भी इजरायल के नागरिक बंधक है। इजरायली बंधकों को नहीं छुड़ाने के कारण इजराइल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का विरोध चल रहा है।

बताया जाता है कि आधी रात को सरकार पर संघर्ष विराम कर बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों को छुड़ाने के लिए इजरायल की राजधानी तेल अवीव में हजारों प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए और उन्होंने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के विरोध में नारेबाजी भी की। बताया जाता है कि प्रदर्शन कर रहे लोग इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को इस जंग का जिम्मेदार मान रहे हैं।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बंधकों को जल्द से जल्द रिहा कराने की भी मांग की। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने बेंजामिन नेतन्याहू सरकार के खिलाफ मार्च भी निकाला। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इजरायल में तत्काल चुनाव कराया जाए क्योंकि वर्तमान सरकार अपने फायदे के लिए काम कर रही है।

Tags:    

Similar News