महंगाई ने टमाटर खरीदने की लिमिट भी बांधी- मिलेगा सिर्फ 1 किलो टमाटर
महंगाई ने अब खरीदारों के लिए टमाटर खरीदने की लिमिट भी निर्धारित कर दी है, एक व्यक्ति को केवल 1 किलो टमाटर की मिल पाएगा।
लखनऊ। महंगाई ने अब खरीदारों के लिए टमाटर खरीदने की लिमिट भी निर्धारित कर दी है। एक व्यक्ति को केवल 1 किलो टमाटर की मिल पाएगा। सरकार की ओर से टमाटर बिक्री के लिए लगाई गई मोबाइल वैन पर खरीदारों की लाइन लग गई है। सोमवार को सस्ते टमाटर खरीदने की चाहत रखने वाले लोगों को सरकार ने थोड़ा खुश होने का मौका दिया है। सोमवार से राजधानी के नौ स्थानों पर सरकार की ओर से टमाटर की बिक्री की जा रही है। सस्ते दाम पर टमाटर बेचने वाली मोबाइल वैन दोपहर 12.00 बजे से निर्धारित किए गए स्थान पर पहुंचते हुए टमाटर की बिक्री करने में लग गई है।
बिक्री शुरू होते ही टमाटर खरीदारों की लाइन लग गई है। लिमिट निर्धारित करते हुए एक व्यक्ति को केवल 1 किलो टमाटर ही दिया जाएगा। टमाटर वितरण में लगी एनसीसीएफ के ए के सिंह ने बताया है कि सरकार की ओर से टमाटर की बिक्री के लिए शुरू की गई। मोबाइल वेन के माध्यम से 70 रुपए प्रति किलो की दर से टमाटर खरीदा जा सकता है।