डीएल का कर रहे है इंतजार तो हो जाइए खुश- इतने दिन में पहुंचेगा घर

तकरीबन 10 दिनों के भीतर आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस उसके घर पहुंच जाएगा।

Update: 2023-06-02 05:30 GMT

लखनऊ। चार अथवा दोपहिया वाहन के अलावा अन्य निजी अथवा व्यावसायिक गाड़ी चलाने के लिए लाइसेंस आने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए विभाग की ओर से राहत भरी खबर दी गई है। आरटीओ दफ्तर में ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अब आवेदक को अपना डीएल आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। तकरीबन 10 दिनों के भीतर आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस उसके घर पहुंच जाएगा। दरअसल उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग के पास ड्राइविंग लाइसेंस में लगने वाली चिप की कमी उत्पन्न हो गई थी, जिसकी वजह से तमाम औपचारिकताएं पूरी कर चुके आवेदकों को उनका ड्राइविंग लाइसेंस मिलने में देरी हो रही थी।Full View

लेकिन परिवहन विभाग की ओर से पिछले 6 महीने के भीतर डीएल में लगने वाली चिप की कमी को दूर कर लिया गया है, जिसके चलते 31 मई तक तकरीबन ढाई लाख पेंडिंग पड़े ड्राइविंग लाइसेंस की डिलीवरी आवेदकों के पास भेज दी गई है। जिसके चलते अब विभाग के पास पेंडिंग में ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रहे हैं। अब एआरटीओ दफ्तर में ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आवेदकों के पते पर डीएल प्रिंट होने के बाद 10 दिन के भीतर भेज दिया जाएगा। इससे ड्राइविंग लाइसेंस आने के इंतजार में बैठे आवेदकों को काफी राहत मिलेगी। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों तकरीबन सवा तीन लाख के करीब ड्राइविंग लाइसेंस की पेंडेंसी पहुंच गई थी। अब यह पेंडेंसी खत्म हो जाने के बाद निजी एवं व्यावसायिक वाहन चालकों के 6 महीने से फंसे ड्राइविंग लाइसेंस उनके पास भेज दिए गए हैं। ड्राइविंग लाइसेंस मिलने से निश्चित ही आवेदकों को राहत मिली है।

Tags:    

Similar News