एक चौराहे पर शरारत की तो पुलिस करेगी अगले चौराहे पर ढेर- CM योगी
चेतावनी देते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि कोई अपराधी एक चौराहे पर शरारत करता है
कानपुर। अपराधियों को सुधरने की चेतावनी देते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि कोई अपराधी एक चौराहे पर शरारत करता है तो अगले चौराहे में पुलिस उसको ढेर कर चुकी होगी।
कानपुर को विकास योजनाओं की सौगात देने आये सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि टेक्नोलॉजी का उपयोग करके आम नागरिक के जीवन को सहज और सरल बना सकते हैं। हमारे शहर सुरक्षित हों इसके लिए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को इससे जोड़ने की योजना है। 18 शहरों की ट्रैफिक व्यवस्था को आईसीसीसी से जोड़ा जा रहा है। उन्होने कहा कि चौराहों पर अपराधियों की गतिविधियों को सीसीटीवी कैमरा ट्रैक करेगा। यदि किसी अपराधी ने एक चौराहे पर कोई शरारत की तो दूसरे चौराहे पर पुलिस उसको ढेर कर चुकी होगी। कोई भी सुरक्षा में सेंध लगाने का प्रयास नहीं कर पाएगा