पत्नी की हार से आहत डिप्टी सीएम ने पदाधिकारियों से मांगे इस्तीफे
इसलिए बूथ समितियों में तत्काल बदलाव किए जाने की जरूरत है।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में हुई पत्नी की हार डिप्टी सीएम के अभी तक गले नहीं उतर रही है। पत्नी की हार से बुरी तरह से आहत डिप्टी सीएम ने बारामती विधानसभा क्षेत्र में एनसीपी पदाधिकारियों से कहा है कि वह तुरंत अपने इस्तीफे दे दे, जिससे संगठनात्मक ढांचे में फेर बदल किया जा सके।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार ने बारामती विधानसभा क्षेत्र के एनसीपी पदाधिकारियों से इस्तीफा देने को कहा है, जिससे लोकसभा चुनाव में मिली निराशाजनक हार के मददेनजर संगठनात्मक ढांचे में फेर बदल किया जा सके।
डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में हुई हार को लेकर की गई समीक्षा में कई बूथों पर हमारी कमियां पाई गई है और बूथ कमेटी के प्रमुखों में भी कहीं ना कहीं कोई कमी जरूर थी, जिसके चलते लोकसभा चुनाव में पार्टी को निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा है। इसलिए बूथ समितियों में तत्काल बदलाव किए जाने की जरूरत है।
डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने कहा है कि मैं संगठनात्मक ढांचे में कुछ बदलाव करना चाहता हूं, इसलिए सभी पार्टी पदाधिकारी अपना इस्तीफा पार्टी को सौंपे। इसके बाद मैं इस बात को निश्चित करूंगा कि किसे बरकरार रखा जाए और किसे नहीं?
उल्लेखनीय है कि डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा बारामती लोकसभा सीट से एनसीपी अजीत गुट की ओर से उम्मीदवार बनाई गई थी, लेकिन वह अपनी ननद और मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले से इलेक्शन हार गई है।