NGO महाकुंभ में जुटी सैकड़ों संस्थाएं- मंत्री कपिल देव ने युवाओं से...

क्षेत्र प्रचारक नागेंद्र नागमणि, कार्यक्रम संयोजक राजेश वर्मा एवं अशोक नगर मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Update: 2024-12-22 09:54 GMT

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के युवाओं को कौशल से परिपूर्ण करने एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से आयोजित किए गए NGO महाकुंभ में जुटी देशभर की सैकड़ों संस्थाओं से जुड़े युवाओं से मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल ने अन्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रेरित किया।

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के युवाओं को कौशल से परिपूर्ण करने के अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से महानगर में NGO महाकुंभ का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर की तकरीबन 250 संस्थाओं ने प्रतिभाग कर महाकुंभ को सार्थकता प्रदान की।


इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर रहे प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री कपिल देव ने महाकुंभ में प्रतिभाग कर रही संस्थाओं की समस्याओं एवं चुनौतियां को समझ कर युवाओं को कौशल से परिपूर्ण बनाते हुए उनको आत्मनिर्भर करने एवं उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए संस्थाओं को प्रेरित किया।


इस मौके पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपने चार पुत्रों का बलिदान करने वाले गुरु गोविंद सिंह जी को याद करते हुए उन्हें नमन किया।

NGO महाकुंभ में उत्तर पूर्व भारत के क्षेत्र प्रचारक नागेंद्र नागमणि, कार्यक्रम संयोजक राजेश वर्मा एवं अशोक नगर मुख्य रूप से मौजूद रहे।Full View

Tags:    

Similar News