सरकार को लूट रहे अस्पताल- 369 हॉस्पिटल आयुष्मान से बाहर

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से गरीब लोगों को स्वस्थ रखने के लिए आयुष्मान भारत योजना संचालित की जा रही है।

Update: 2023-09-22 05:56 GMT

लखनऊ। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना अस्पतालों के लिए दोनों हाथों से सरकार का धन लूटने की स्कीम बन गई है। फर्जीवाडा करते हुए सामान्य बिल को बड़ा दिखाकर सरकारी धन लूट रहे 369 हॉस्पिटल आयुष्मान भारत योजना से बाहर कर दिए गए हैं। जनरल वार्ड के मरीजों को आईसीयू में भर्ती दिखाकर उनकी फोटो खींचते हुए सरकार से बड़े बिल वसूल रहे थे।

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से गरीब लोगों को स्वस्थ रखने के लिए आयुष्मान भारत योजना संचालित की जा रही है। जिसके चलते कुछ निजी अस्पताल चिन्हित कर उनमें आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अब निजी अस्पताल सरकार के पैसे को दोनों हाथों से लूटने के लिए फर्जीवाडा करके बड़े बिल दिख रहे हैं।

तकरीबन 160 ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां अस्पतालों ने सरकार के पैसे की लूट के लिए आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत फर्जी बिल सरकार के पास भेजे हैं। इनमें से पांच मामले तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ही मिले हैं।

हालांकि सरकार अस्पतालों के इस फर्जीवाड से निपटने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है। मगर खेला करने में सिद्धहस्त हो चुके हॉस्पिटल सरकार के प्रयासों की काट लगातार ढूंढ रहे हैं।योजना से जुड़ी संगीता सिंह ने बताया है कि फर्जीवाडा पकड़ने के लिए हमारे पास एआई से लैस सॉफ्टवेयर के साथ एक मजबूत स्क्रीनिंग प्रक्रिया है, जिसके तहत फर्जीवाड़ा करने वालों को पकड़ने के लिए अब नए तरीके अपना अपनाएं जा रहे हैं। धोखाधड़ी के मामलों में दोषी पाए गए अस्पतालों को पकड़कर पैनल से हटाया जा रहा है और उन्हें भुगतान की गई राशि की वसूली भी अब उनसे की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News