सरकार की तैयारी- मदरसों के स्टूडेंट भी अब पढ़ेंगे संस्कृत
उन्होंने बताया है कि हम राज्य के मदरसों में संस्कृत पढ़ाने की योजना पर लंबे समय से काम कर रहे हैं।
नई दिल्ली। मदरसों के स्टूडेंट भी अब जल्दी ही संस्कृत की पढ़ाई करेंगे। उत्तराखंड के 400 से भी ज्यादा मदरसों में संस्कृत को ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर पर रखा जाएगा। इसकी लंबे समय से तैयारी की जा रही है।
उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती समून के मुताबिक राज्य के 400 से भी ज्यादा मदरसों के भीतर शिक्षा ग्रहण कर रहे स्टूडेंट को अब संस्कृत की शिक्षा देने की तैयारी की जा रही है।
उन्होंने बताया है कि हम राज्य के मदरसों में संस्कृत पढ़ाने की योजना पर लंबे समय से काम कर रहे हैं। अब केवल राज्य सरकार की परमिशन का इंतजार रह गया है, धामी सरकार की अनुमति मिलते ही इस राज्य भर के मदरसों में लागू कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मदरसे में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाने वाले बच्चों को मेंस्ट्रीम से जोड़ना चाहते हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए हमने राज्य के मदरसों में संस्कृत की शिक्षा देना शुरू करने की यह योजना बनाई है।