सस्ते दामों पर सरकार बेचेंगी भारत ब्रांड का आटा, इस तरह....

भारत सरकार ने “भारत ब्रांड” के अंतर्गत आटे की कीमत में गिराव करने की बात कही है,

Update: 2023-11-07 08:32 GMT

नई दिल्ली। बीते कुछ महीनों से बढ़ती महंगाई से अब राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने बहुत से फैसले लिए हैं, जिसकी कड़ी में सरकार ने अब कम दाम में आटे की बिक्री भी शुरू की है। अब सरकार “भारत ब्रांड” के अंतर्गत कम दामों में जनता को आटा देने जा रही है।

दरअसल भारत सरकार ने “भारत ब्रांड” के अंतर्गत आटे की कीमत में गिराव करने की बात कही है, जिसके चलते अब जनता को 27.50 रूपये प्रति किलो ग्राम की एमआरपी पर आटा उपलब्ध होगा। बता दें अभी ज्यादातर ब्रांडेड आटे की कीमत 40 रूपये प्रति किलोग्राम से ऊपर है, जबकि अन्नपूर्णा ब्रांड का आटा 60 रूपये प्रति किलोग्राम तक की कीमत पर प्राप्त होता है। इस तरह से अब सरकार ग्राहकों को प्रति किलो आटे पर 13 से 33 रूपये तक की बचत करा रही है।

आपको बता दें आप लोग “भारत ब्रांड” का आटा खरीदने के लिए केंद्रीय भंडार नेफेड और एचसीएफ के सभी फिजिकल और मोबाइल आउटलेट से खरीद सकते है सरकार ने देश भर में 800 मोबाइल वैन और 2000 से अधिक दुकानों का इस्तेमाल किया है और इसका विस्तार अन्य सहकारी खुदरा दुकानों तक किया जाएगा। साफतौर पर बताएं तो यह आटा आप सभी को बड़ी आसानी और कम दामों में प्राप्त होने वाला है।

आपको बता दें “भारत ब्रांड” के आटे की प्रायोगिक बिक्री सरकार ने फरवरी महीने में मूल्यांकन कोशी योजना के अंतर्गत कुछ दुकानों में सहकारी समितियों के माध्यम से 29.50 रूपये प्रति किलोग्राम पर 18,000 टन पर की थी, जबकि अब इसे औपचारिक तौर पर शुरू कर दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News