अवैध शराब बिक्री को रोकने को सरकारी दुकानें खोली गई-स्टालिन
मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए सरकारी दुकानें फिर से खोली गयी हैं।
चेन्नई । तमिलनाडु में सरकारी शराब की दुकानों को खोले जाने को लेकर व्यापक आलोचनाओं के बीच मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इस निर्णय को सही ठहराते हुए कहा कि अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए सरकारी दुकानें फिर से खोली गयी हैं।
एम के स्टालिन ने एक वीडियो संदेश में सोमवार को कहा कि सरकार इस बात को लेकर अधिक चिंतित है कि अवैध शराब की बिक्री से राज्य की छवि खराब ना हो। इसलिए आलेाचनाओं के बीच आज से तस्माक फिर से खोली जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि सभी तस्माक दुकानों में कोविड दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नियमों के उल्लंघन की शिकायत मिलने पर दुकान चलाने में दी गई छूट को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परिवहन को जल्द ही फिर से शुरू कर दिया जाएगा। स्कूल और कॉलेजों को फिर से खोला जाएगा और इन कार्यों को फिर से शुरू करने के लिए लोगों का सहयोग आवश्यक है।
वार्ता