शासन ने एक DM को हटाया- आधा सैकड़ा से अधिक PCS के ट्रांसफर
मुख्यमंत्री की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत आधा सैकड़ा से अधिक पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं।
देहरादून। मुख्यमंत्री की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत आधा सैकड़ा से अधिक पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। चंपावत के डीएम को भी शासन ने हटाकर दूसरे आईएएस को कलेक्टर के पद पर तैनाती दी है।
बुधवार को उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए एक ही झटके में आधा सैकड़ा से अधिक पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। एक साथ 51 पीसीएस के तबादलों से अब चौतरफा हड़कंप मचा हुआ है।
बुधवार को उत्तराखंड शासन के कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग की ओर से शासन द्वारा जनहित में नवीन पांडे आईएएस अपर सचिव शहरी विकास, मुख्यमंत्री शहरी विकास देहरादून, निदेशक समेकित बाल परियोजना तथा निदेशक महिला कल्याण को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए उन्हें अब चंपावत के जिलाधिकारी पद पर तैनात किया गया है।
इनके अलावा आधा सैकड़ा से अधिक पीसीएस अफसरों को मौजूदा पदभार से कार्य मुक्त करते हुए उनके ट्रांसफर कर नवीन तैनाती की गई है। शासन की ओर से तबादला पाए सभी पीसीएस अफसर को निर्देशित किया गया है कि वह अपना मौजूदा कार्यभार छोड़कर तत्काल ही नये तैनाती स्थल पर पहुंचकर अपना कार्य बाहर ग्रहण करते हुए तत्काल इसकी जानकारी शासन को उपलब्ध कराएं। उत्तराखंड शासन की और से ट्रांसफर किए गए पीसीएस अफसरों की सूची इस प्रकार है....