ब्लैक फंगस के इलाज के लिए सरकार उपलब्ध कराये दवाइयां-वसुंधरा

राजे ने राज्य में फैल रही ब्लैक फंगस बीमारी के इलाज के लिए लोगों को दवाइयां उपलब्ध कराने की राज्य सरकार से मांग की है

Update: 2021-05-15 14:04 GMT

जयपुर। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय उपाध्य्क्ष वसुंधरा राजे ने राज्य में फैल रही ब्लैक फंगस बीमारी के इलाज के लिए लोगों को दवाइयां उपलब्ध कराने की राज्य सरकार से मांग की है।

वसुंधरा राजे ने आज अपने बयान में यह मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में एक नई बीमारी ब्लैक फंगस फैल रही है। उन्होंने कहा कि इसके इलाज के लिए लीपोसोमाल एम्फोटेरिसिन बी 50 एमजी इंजेक्शन और पोसाकोनाजोल 300 एमजी टेबलेट की आवश्यकता है।

उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द यह दवाइयाँ उपलब्ध कराई जाए ताकि लोगों को इन्हें काले बाजार में अत्यधिक कीमतों पर ना खरीदना पड़े।

वार्ता

Tags:    

Similar News