दीपावली से पहले पटाखों पर सरकार ने लगाया बैन- ब्रिकी पर भी रोक

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण की समस्या को देखते हुए एक बार फिर से दीपावली से पहले पटाखों पर बैन लगा दिया है।

Update: 2023-09-11 09:08 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने प्रदूषण की समस्या को देखते हुए एक बार फिर से दीपावली से पहले पटाखों पर बैन लगा दिया है। सरकार ने पटाखों के उत्पादन, बिक्री, भंडारण व उसके इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है। सरकार ने सर्दियों में होने वाले प्रदूषण का हवाला देते हुए पटाखों पर रोक लगाने का फैसला लिया है। दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सर्दियों में दिल्ली में बहुत प्रदूषण बढ़ जाता है। जनवरी माह से लेकर अगस्त माह तक औसत एक्यूआई काफी कम रहा है। कल दिल्ली में एक्यूआई 45 दर्ज किया गया। जैसे-जैसे सर्दी बढ़ती है तो वैसे-वैसे दिल्ली के वातारण में नमी आ जाती है और पार्टिकल मैटर जमा होने शुरू हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के भीतर का पलूशन और पलूशन मिलाकर अक्टूबर व नवम्बर माह में दिल्ली की हवा को जहरीली बना देता है। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में प्रदूषण को कंट्रोल करने हेतु सरकार ने विंटर ऐक्शन योजना बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है, जिसके अन्तर्गत कल दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण की जानकारी रखने वाले देश के एक्सपर्ट की बैठक होगी।


मंत्री गोपाल राय ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 सितम्बर को तमाम विभागों के अधिकारियों की बैठक होगी। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर विंटर ऐक्शन ’प्लान तैयार करेंगे, जिसे अक्टूबर माह के पहले हफ्ते में दिल्ली के सीएम केजरीवाल घोषित करेंगे। इसके अनुसार दिल्ली में ऐक्शन शुरू होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी धूमधाम के साथ दीवाली मनाते हैं। दीये जलाते हैं। दीयों के साथ पटाखे जलाने की जो परंपरा जुड़ी उससे दीपावली के अगले दिन पूरी दिल्ली के ऊपर धुएं का चादर कवर कर लेता है और उस धुएं में जब पराली का धुआं जुड़ जाता है तो दिल्ली के भीतर प्रदूषण का स्तर और भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है, जिसको देखते हुए माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी फैसला दिया था।

Full View

Tags:    

Similar News