सरकार ने लिया फैसला इस जिले में 24 घंटे बंद रहेगा इंटरनेट

शोभा यात्रा के दौरान पिछले साल हुई हिंसा को देखते हुए हरियाणा सरकार ने नुहू जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।

Update: 2024-07-21 13:42 GMT

नई दिल्ली। ब्रजमंडल शोभा यात्रा के दौरान पिछले साल हुई हिंसा को देखते हुए हरियाणा सरकार ने नुहू जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।

गौरतलब है कि पिछले साल 31 जुलाई को ब्रजमंडल शोभायात्रा के दौरान नूंह में हिंसा हो गई थी। इस हिंसा के दौरान जहां शोभायात्रा पर पथराव के साथ-साथ आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था, वही गुड़गांव में मस्जिद में भीड़ ने हमला कर मस्जिद के इमाम की हत्या भी कर दी थी। इस पूरी हिंसा में पांच लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

बताया जाता है कि इस बार हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल शोभायात्रा को देखते हुए हरियाणा सरकार ने नुहू जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा और बल्क एसएमएस पर पाबंदी लगा दी है। नूंह जिले में यह पाबंदी 21 जुलाई की शाम 6 बजे से 22 जुलाई की शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश इसलिए लिया गया है कि शोभायात्रा के दौरान झूठी अफवाह, भड़काऊ सामग्री का नूंह जिले में प्रचार प्रसार ना हो सके।

कुल मिलाकर हरियाणा के नूंह जिले में ब्रजमंडल शोभायात्रा को देखते हुए 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है हालांकि इंटरनेट बंद रहने के दौरान आम आदमी की बुनियादी जरूरत को देखते हुए व्यक्तिगत एसएमएस, बैंकिंग एसएमएस, वॉइस कॉल, इंटरनेट लीज लाइन , घरेलू ब्रॉडबैंड चालू रहेंगे।

Tags:    

Similar News