मुफ्त बिजली के लिए सरकार ने बढाई तारीख- योजना के लिए इस तिथि तक...

वह अंतिम तिथि से पहले पंजीकरण करा कर मुख्यमंत्री की मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाएं।

Update: 2024-07-02 05:04 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से चलाई गई मुफ्त बिजली योजना के पंजीकरण की अंतिम तिथि में इजाफा करते हुए किसानों को एक और अवसर उपलब्ध कराया है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन उत्तर प्रदेश ने किसानों के लिए मुफ्त बिजली पाने का अंतिम सुनहरा अवसर प्रदान किया है।

दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए निजी नलकूप श्रेणी के उपभोक्ताओं हेतु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी मुफ्त बिजली योजना लाई गई है। जिसमें पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जून 2024 निर्धारित की गई थी।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर किसानों के हित एवं उनकी सुविधा के दृष्टिगत इस योजना की पंजीकरण की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 15 जुलाई 2024 तक कर दी गई है।

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ने किसानों से अनुरोध करते हुए कहा है कि जिस किसी किसान उपभोक्ता ने अभी तक मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण नहीं कराया है? वह अंतिम तिथि से पहले पंजीकरण करा कर मुख्यमंत्री की मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाएं।Full View

Tags:    

Similar News