कार्य में लगी सरकार-ऑक्सीजन आपूर्ति के लिये रेलवे ने बनाया ग्रीन कॉरिडोर

ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई है

Update: 2021-04-23 14:41 GMT

लखनऊ। कोरोना वायरस की दूसरी लहर से उत्पन्न हुई परिस्थितियों के कारण चारों तरफ फैल रहे कोरोना संक्रमण से उत्तर प्रदेश के सरकारी चिकित्सलयों के साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ है । ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई है। जिसके माध्यम से बोकारो के स्टील प्लांट से ऑक्सीजन लाया जा रहा है।

राहत वाली खबर ये है कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस स्टील प्लांट से ऑक्सीजन के टैंकर भरकर दोपहर में दो बजे लखनऊ के लिए रवाना हो गई है। ऑक्सीजन आपूर्ति के दौरान बीच में कोई रुकावट न आए, इसकी आंशका को दूर करते हुए रेलवे ने ग्रीन कॉरिडोर बनाया है । बोकारो के स्टील प्लांट से ऑक्सीजन के टैंकर लेकर रवाना होने वाली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ग्रीन कॉरिडोर से होते हुए रात 12 बजे तक दीनदयाल उपाध्याय नगर यानी मुगलसराय पहुंच जाएगी। इसके बाद वहां से वाराणसी और सुल्तानपुर होते हुए ऑक्सीजन एक्सप्रेस के शनिवार सुबह सात बजे तक लखनऊ पहुंचने का समय निर्धारित है। लखनऊ में ऑक्सीजन के तीन टैंकर आएंगे। इसके एक टैंकर के भीतर 20 हजार लीटर लिक्विड ऑक्सीजन है। सभी टैंकर्स में लिक्विड ऑक्सीजन है, जो कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों को दी जाती है।



Tags:    

Similar News