सरकारी आवास से हटी मुख्यमंत्री की नेम प्लेट

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की नेम प्लेट जैसे ही हटाई गई, उसके चलते राजनीतिक गहमागहमी तेज हो गई।

Update: 2024-11-26 05:16 GMT

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री की नेम प्लेट सरकारी आवास हटाये जाने को लेकर शुरू हुई गहमागहमी के हालातों को देखने बाद एक बार फिर से चीफ मिनिस्टर के नाम की प्लेट सरकारी आवास के बाहर लगा दी गई है।

मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने जा रहे हैं। राजधानी नई दिल्ली में सोमवार की रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस तथा अजीत पवार के अलावा चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे के साथ हुई लंबी बातचीत के बाद सर्वसम्मति से तय हुए फार्मूले के मुताबिक महाराष्ट्र में नया मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी के कोटे से होगा।

बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर पद की जिम्मेदारी मौजूदा समय में डिप्टी चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस को एक बार फिर से सौंपने जा रही है जिसका ऐलान आज मंगलवार की शाम तक किसी भी समय किया जा सकता है।

बैठक में तय हुए फार्मूले के मुताबिक एक-एक डिप्टी चीफ मिनिस्टर शिवसेना शिंदे एवं एनसीपी अजीत का होगा। नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तारीख अभी निश्चित नहीं की गई है।

इस बीच नागपुर के सरकारी आवास से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की नेम प्लेट जैसे ही हटाई गई, उसके चलते राजनीतिक गहमागहमी तेज हो गई।

उत्पन्न हुए हालातों को देखते हुए कुछ देर बाद फिर से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सरकारी आवास पर उनकी नेम प्लेट लगा दी गई है।Full View

Tags:    

Similar News