चुनाव से पहले बुजुर्गों को पेंशन का ऐलान- 500000 लोगों को हर महीने....

सरकार की ओर से दोबारा शुरू की गई पेंशन स्कीम बुजुर्गों का शुक्रिया अदा करने के लिए लांच की गई है।

Update: 2024-11-25 11:42 GMT

नई दिल्ली। राजधानी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राज्य सरकार की ओर से बुजुर्गों की पेंशन स्कीम को दोबारा शुरू करने का ऐलान करते हुए कहा है कि स्कीम के अंतर्गत अब 80000 नए बुजुर्गों को और जोड़ा गया है।

सोमवार को राजधानी दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर से विधानसभा चुनाव से पहले बुजुर्गों की पेंशन स्कीम को दोबारा से शुरू करने का ऐलान किया गया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि आरंभ की जा रही बुजुर्गों की पेंशन स्कीम में 80000 नए बुजुर्गों को और जोड़ा गया है।

सरकार ने कहा है कि पहले राज्य के चार लाख 50 हजार बुजुर्गों को सरकार की इस पेंशन स्कीम का फायदा मिलता था, लेकिन अब 80000 नए बुजुर्गों को शामिल किए जाने के बाद राज्य के 5 लाख से ज्यादा बुजुर्गों को पेंशन स्कीम का फायदा मिल सकेगा।

सरकार ने कहा है कि 60 साल से लेकर 69 साल तक की उम्र के बुजुर्गों को सरकार की ओर से हर महीने ₹2000 दिए जाएंगे। इसके बाद 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को सरकार हर महीने ₹2500 देगी।

बुजुर्गों की पेंशन स्कीम को दोबारा से शुरू करने का ऐलान करते हुए दिल्ली के चीफ मिनिस्टर रहे अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही वह जेल के भीतर से निकलकर बाहर आए थे। सरकार की ओर से दोबारा शुरू की गई पेंशन स्कीम बुजुर्गों का शुक्रिया अदा करने के लिए लांच की गई है।Full View

Tags:    

Similar News