सरकार फिर लाई योजना - अफसर बनने के लिए शुरू होगी फ्री कोचिंग
गरीब बच्चों को मुफ्त कोचिंग जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना को दिल्ली सरकार फिर से शुरू करने जा रही है
नई दिल्ली। कोरोना कल में बंद की गई जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना को दिल्ली सरकार फिर से शुरू करने जा रही है, इसके तहत गरीब बच्चों को मुफ्त कोचिंग दी जाएगी।
गौरतलब है कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार कोरोना काल से पहले जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना लेकर के आई थी। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा जिस परिवार की सालाना इन्कम 8 लाख रुपए से कम है ,वह इसके दायरे में आएंगे।
इस मुफ्त कोचिंग के तहत गरीब मेधावी छात्र सिविल सर्विसेज, एनएएटी, सीएलएटी, बैंकिंग, एसएससी तथा रेलवे जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निजी संस्थानों से मुफ्त कोचिंग प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही निजी कोचिंग संस्थान में मुफ्त कोचिंग पाने वाले इस योजना के छात्रों को 2500 रुपये का मासिक वजीफा भी मिलेगा। इसके पीछे सरकार की मंशा है की कोचिंग कर रहे छात्र अध्ययन सामग्री खरीदने के साथ-साथ अन्य फायदा भी उठा सकते हैं। दिल्ली सरकार ने कोरोना के चलते इस योजना को बंद कर दिया था अब दिल्ली सरकार इस योजना को कुछ बदलाव के साथ फिर से शुरू करने जा रही है। अब इस योजना को दिल्ली सरकार की कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार है।