हादसा भूलकर deputy CM के स्वागत में बिछाए पलक पांवड़े हंगामा उठने पर..

उन्होंने इस मामले को लेकर ऐसे लोगों को चिन्हित करके कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

Update: 2024-11-16 09:55 GMT

झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में लगी आग के बाद 10 बच्चों की मौत के मामले को लेकर मची चीख पुकार के बीच जब डिप्टी चीफ मिनिस्टर अस्पताल में पीड़ितों से मुलाकात करने के लिए पहुंचे तो उनके आने की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पीड़ितों की छोड़कर डिप्टी सीएम के स्वागत में जुट गया। जिसके चलते अस्पताल पर रंग रोगन कराया गया। अस्पताल प्रबंधन की इस कार्यवाही पर बवाल मचने के बाद डिप्टी सीएम ने अब इस मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

दरअसल शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक झांसी अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात करना चाहते थे। जैसे ही अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी मिली तो वह डिप्टी चीफ मिनिस्टर के स्वागत में जुट गया।

इस मामले को लेकर हंगामा मचने के बाद डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने एक्शन में आते हुए मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक ने झांसी पहुंचने से पहले सड़कों पर चुनाव डाले जाने के मामले पर जिलाधिकारी को कार्यवाही करने को कहा है।

डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक ने कहा है कि जिन लोगों ने चूना डालने आदि जैसा कृत्य किया है वह स्वीकार करने योग्य नहीं है। उन्होंने इस मामले को लेकर ऐसे लोगों को चिन्हित करके कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

Tags:    

Similar News