हेलीकॉप्टर से कावड़ियों पर बरसे फूल- बम-बम भोले की सुनाई दी गूंज

पुष्प वर्षा होते देख कावंड यात्रियों द्वारा भाव विभोर होकर हर-हर महादेव व बम-बम भोले के जयकारे लगाये गये।

Update: 2024-08-01 06:57 GMT

मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर अरविंद मलप्पा बंगारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के शिव चौक, एनएच-58, भूराहेड़ी बार्डर पर कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से पुष्पवर्षा की गयी। पुष्प वर्षा होते देख कावंड यात्रियों द्वारा भाव विभोर होकर हर-हर महादेव व बम-बम भोले के जयकारे लगाये गये।

पुष्प वर्षा के पश्चात जिलाधिकारी ने अरविंद मल्लप्पा बंगारी कहा कि पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार कावड़ियों की सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है तथा सुरक्षा के सभी चाक-चौबंद बंदोबस्त किए गए हैं। हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा के दौरान कावड़ मार्ग का हवाई सर्वेक्षण भी किया गया है डाक कांवड़ियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, और सभी अपने गंतव्य की प्रस्थान कर रहे है उन सभी की सुरक्षा के लिए पुलिस एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र मे तैनात है एवं हम सभी का यही उद्देश्य है कि कावड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराई जाएगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा का की कावड़ यात्रा अपने समापन की ओर है सभी शिव भक्त तेज गति से अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं ऐसे में अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहती है, जिसके लिए पुलिस अधिकारी चप्पे- चप्पे पर तैनात है जो सभी की सुरक्षा के लिए तत्पर है तथा हुड़दंग करने वाले सभी तत्वों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।

Tags:    

Similar News