केंद्रीय कर्मियों के घर दिवाली पर फूटे पटाखे-DA में 3 फ़ीसदी की बढ़ोतरी
सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की दिवाली पर बल्ले बल्ले कर दी है
नई दिल्ली। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की दिवाली पर बल्ले बल्ले कर दी है। दिवाली से पहले केंद्र कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए सरकार की ओर से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फ़ीसदी का इजाफा कर दिया है। इसके अलावा पेंशन भोगियों के महंगाई राहत यानी डीआर में भी 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। डीए और डीआर की यह बढ़ोतरी 1 जुलाई से लेकर दिसंबर 2021 तक के लिए लागू की गई है।
बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार की ओर से अपने कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले कर दी गई है। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा देते हुए उनके महंगाई भत्ते में 3 फ़ीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। पेंशन भोगियों को भी सरकार ने दिवाली का तोहफा देते हुए उनकी महंगाई राहत में 3 प्रतिशत का इजाफा किया है। सरकार की ओर से की गई इस बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब 31 फ़ीसदी हो गया है। पेंशन भोगियों की महंगाई राहत भी सरकार की ओर से आज किए गए इजाफे के बाद 31 फ़ीसदी हो गई है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा है कि महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की दरों का निर्धारण ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स में बढ़ोतरी के आधार पर किया जाता है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ता और पेंशनरों को महंगाई राहत में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी करके 31 फीसदी कर दिया गया है। इससे 4714000 केंद्र सरकार के कर्मचारी और 68 लाख 62 हजार पेंशनर लाभान्वित होंगे।