वित्तमंत्री की सौगात- 18 साल से ऊपर की महिलाओ को हर महीने मिलेंगे 1000
76000 करोड रुपए के बजट में 18 साल से ऊपर की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए देने का ऐलान किया है।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार की वित्त मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लिए पेश किया। 76000 करोड रुपए के बजट में 18 साल से ऊपर की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए देने का ऐलान किया है। इसके लिए सरकार महिला सम्मान योजना लेकर आई है।
सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार की वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना ने विधानसभा में पेश किये बजट के दौरान अपने भाषण में कहा कि अभी तक अमीर का बच्चा अमीर होता था और गरीब का बच्चा गरीब ही रह जाता था। यह पूरी तरह से रामराज्य की परिकल्पना के विपरीत था। लेकिन राजधानी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने इसे बदल कर दिखाया है जिसका नतीजा यह है कि आज मजदूर के बच्चे भी कंपनियों में मैनेजिंग डायरेक्टर बना रहे हैं।
उन्होंने महिला सम्मान योजना का ऐलान करते हुए कहा है कि इस योजना के अंतर्गत दिल्ली में रहने वाली 18 साल से ऊपर की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए दिए जाएंगे।
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा है कि इस सदन में मौजूद सभी लोग भगवान राम से प्रेरित है और हम पिछले 9 साल से लगातार दिल्ली के भीतर राम राज्य का सपना पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। इसी के चलते दिल्ली के लोगों को हमारी ओर से खुशहाली देने की हर संभव कोशिश की गई है। लेकिन अभी भी काफी कुछ किया जाना बाकी है, लेकिन हमने पिछले 9 साल में काफी कुछ कर भी दिया है।