हुआ फाइनल- सरकारी भूमि पर बना है प्रेमचंद का मकान- चलेगा बुलडोजर
पैमाइश करने वाली टीम ने अपनी रिपोर्ट शासन और प्रशासन को दे दी है।
देवरिया। छह लोगों की हत्या को लेकर चर्चित हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव का मकान दूसरी बार की गई पैदाइश में भी सरकारी जमीन पर बना होना पाया गया है। जिसके चलते प्रशासन की ओर से अब जमीन को खाली करने के लिए प्रेमचंद के आलीशान मकान पर बुलडोजर की तैयारी कर दी गई है।
मंगलवार को एसडीएम रत्नेश तिवारी ने बताया है कि देवरिया के फतेहपुर गांव में सरकारी जमीनों की पैमाइश का काम पूरा कर लिया गया है। पैमाइश करने वाली टीम ने अपनी रिपोर्ट शासन और प्रशासन को दे दी है।
उन्होंने बताया है कि प्रशासन की राजस्व विभाग द्वारा की गई दूसरी बार की पैमाइश पर भी फतेहपुर सामूहिक हत्याकांड के आरोपी प्रेमचंद यादव का मकान सरकारी भूमि पर ही बना होना पाया गया है। राजस्व विभाग की 20 सदस्यीय टीम ने अभयपुर गांव में सरकारी जमीनों की पैमाइश करने के बाद अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंप थी।
रिपोर्ट मिलने के बाद तहसीलदार ने प्रेमचंद यादव के पिता समेत पांच आरोपियों के खिलाफ बेदखली का आदेश जारी कर दिया है। जिसके चलते स्टार्ट हो चुका प्रशासन का बुलडोजर किसी भी समय मौके पर पहुंचकर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू कर सकता है।