किसानों ने घेरा मंत्री का घर- बीजेपी दफ्तर के बाहर लगाए ट्रैक्टर

ट्रैक्टर मार्च के अंतर्गत कुछ समय के लिए माॅलो के सामने रुके किसानों ने जोरदार नारे बाजी भी की।;

Update: 2025-01-26 08:44 GMT

चंडीगढ़। फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन के अंतर्गत निकाले जा रहे ट्रैक्टर मार्च में शामिल किसानों ने मंत्री अनिल विज के मकान को चारों तरफ से घेर लिया‌ बीजेपी दफ्तर के बाहर ट्रैक्टर लगाते हुए किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

रविवार को देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे किसानों ने हरियाणा के अंबाला में मंत्री अनिल विज के आवास को घेर लिया है। मौके पर तैनात पुलिस ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे किसानों को आगे नहीं बढ़ने दिया।

भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर के सामने ट्रैक्टर लगाकर किसानों ने केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। पंजाब के अमृतसर, लुधियाना और जालंधर में शांतिपूर्ण ढंग से निकाले जा रहे ट्रैक्टर मार्च के अंतर्गत कुछ समय के लिए माॅलो के सामने रुके किसानों ने जोरदार नारे बाजी भी की। इसके बाद किसान ट्रैक्टर लेकर वहां से चलते बने।Full View

Tags:    

Similar News