किसान आंदोलन- इंटरनेट पर रोक हटी- खोले गए सिंघु टिकरी बॉर्डर

हरियाणा के सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट पर लगाई गई रोक को आज हटा लिया गया है।

Update: 2024-02-25 05:05 GMT

नई दिल्ली। फसलों की एमएसपी गारंटी समेत दर्जन पर मांगों को लेकर किसानों की ओर से चलाए जा रहे आंदोलन के 13 वें दिन भी किसान शंभू एवं खनोरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं। हरियाणा के सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट पर लगाई गई रोक को आज हटा लिया गया है। उधर टिकरी एवं सिंघु बॉर्डर को अस्थाई तौर पर खोले जाने से पब्लिक को आने-जाने में काफी राहत महसूस हुई है।

रविवार को किसान आंदोलन के 13वें दिन भी पंजाब के किसान शंभू एवं खनोरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं। दिल्ली कूच का फैसला 29 जनवरी तक टालने वाले किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है उस वक्त तक वह घर नहीं जाएंगे।

उधर हरियाणा के सात जनपदों में सरकार की ओर से मोबाइल इंटरनेट पर लगाई गई रोक को हटा लिया गया है। जिसके चलते अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में 11 फरवरी की सवेरे 6:00 बजे से बंद इंटरनेट सेवाएं शुरू हो गई है। इसके अलावा किसानों के दिल्ली कूच आंदोलन को देखते हुए 11 दिन से बंद किए गए दिल्ली के टिकरी बॉर्डर एवं सिंघु बॉर्डर को अस्थाई तौर पर खोल दिया गया है। एक साइड की सड़क खोले जाने से दिल्ली आने जाने वाले लोगों को भारी राहत मिली है।

Tags:    

Similar News