बिजली की दरों में 3 रूपये प्रति यूनिट की कटौती, नई दरें आज से ही लागू
सरकार की ओर से बिजली की दरों में पंजाब के भीतर 3 रूपये प्रति यूनिट की कटौती किए जाने का ऐलान किया गया है
नई दिल्ली। सरकार की ओर से बिजली की दरों में पंजाब के भीतर 3 रूपये प्रति यूनिट की कटौती किए जाने का ऐलान किया गया है। राज्य में बिजली की नई दरें आज से ही लागू हो गई है। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के पंजाब में मुफ्त बिजली देने के चुनावी वादे पर कटाक्ष करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनकी सरकार द्वारा कराए गए सर्वेक्षण से पता चला है कि राज्य के लोग सस्ती बिजली चाहते थे ना कि मुफ्त।
सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बिजली की नई दरों की घोषणा करते हुए 3 रूपये प्रति यूनिट की कटौती किए जाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि नई दरें आज से ही पंजाब के भीतर लागू कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने मीडिया कर्मियों के से बातचीत करते हुए दावा किया है कि सरकार की ओर से उठाए गए इस कदम से पंजाब के 95 फीसदी निवासियों को लाभ पहुंचेगा। पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से कई अन्य घोषणाएं भी की गई है। अगले साल की शुरुआत में पंजाब में विधानसभा के चुनाव होने हैं और सभी दल राज्य में आक्रामक तरीके से अपनी अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी किए जाने की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि इसके लिए 440 करोड रुपए आवंटित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि पंजाबियों के लिए बिजली बिल एक प्रमुख मुद्दा है और यह पूरी तरह से लोगों को अराजकता और गरीबी की तरफ ले जाता है। भारी भरकम बिलों की समय से अदायगी नही होने पर लोग आत्महत्या करने जैसा कदम उठा लेते है। हम इसे हल करने जा रहे हैं और इस बारे में आज की कैबिनेट में फैसला लिया गया है।