MLC के लिये चुनाव प्रक्रिया शुरू- इस तारीख को होगा मतदान
उत्तर प्रदेश स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 की प्रक्रिया 15 मार्च से पुनः शुरू हो रही है
लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 की प्रक्रिया 15 मार्च से पुनः शुरू हो रही है। इससे पहले विधानसभा चुनाव के कारण फरवरी में शुरू हुयी नामांकन प्रक्रिया स्थगित कर दी गयी थी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने सोमवार को बताया कि 29 निर्वाचन क्षेत्रों में नाम निर्देशन दाखिल करने की प्रक्रिया सात फरवरी से निलम्बित करते हुये द्वितीय चरण के छह निर्वाचन क्षेत्रों के कार्यक्रम में संशोधन कर दिया गया था। निर्वाचन आयोग ने साफ किया है कि जो भी नाम निर्देशन पत्र चार और पांच फरवरी को भरे गये हैं, उन पर ऐसे अन्य नाम निर्देशन पत्रों के साथ विचार किया जायेगा, जो 15 से 19 मार्च तक भरे जायेंगे।
उन्होने बताया कि द्विवार्षिक निर्वाचन के लिये 28 जनवरी को कार्यक्रम घोषित किया गया था। पहले चरण में 29 निर्वाचन क्षेत्रों की अधिसूचना चार फरवरी को जारी हो चुकी है जबकि द्वितीय चरण में छह निर्वाचन क्षेत्रों की अधिसूचना 10 फरवरी को जारी होनी थी। दूसरे चरण में गोण्डा, फैजाबाद, बस्ती-सिद्धार्थनगर, गोरखपुर-महराजगंज, देवरिया तथा बलिया स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों की अधिसूचना 15 मार्च को जारी होगी तथा इन निर्वाचन क्षेत्रों में नाम निर्देशन की अन्तिम तिथि 22 मार्च है। सभी 35 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान नौ अप्रैल को तथा मतगणना 12 अप्रैल को सम्पन्न होगी।