DSP बनेगी गोल्ड मेडलिस्ट अनु एवं पारुल- मिलेंगे तीन तीन करोड़

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एशियन गेम्स में सोना जीतकर लाई मेरठ की गोल्डन्स गर्ल्स अनु रानी एवं पारूल चौधरी पर.....;

Update: 2023-10-15 08:06 GMT

मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एशियन गेम्स में सोना जीतकर लाई मेरठ की गोल्डन्स गर्ल्स अनु रानी एवं पारूल चौधरी पर राहतों की बौछार कर दी है। दोनों को डीएसपी बनाने के साथ-साथ सरकार की ओर से इन्हें तीन-तीन करोड रुपए की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री दफ्तर की आधिकारिक साइट पर एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली मेरठ की गोल्डन गर्ल्स पारूल चौधरी एवं अनु रानी को उत्तर प्रदेश सरकार ने डीएसपी बनाने का ऐलान किया है। इसके अलावा दोनों गोल्डन गर्ल्स को सरकार की ओर से तीन-तीन करोड रुपए की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि एशियाई खेलों में सोना जीतकर लाये उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को सरकार की ओर से तीन-तीन करोड रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।उल्लेखनीय है कि चीन हांगझाउ में हुए एशियाई खेलों में इतिहास रचते हुए मेरठ की अनु रानी ने भाला फेक स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल किया था। अपने चौथे प्रयास में सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अनु रानी ने 62.52 मीटर भाला फेंक कर सोने पर अपना कब्जा जमाया था। मेरठ की ही पारूल चौधरी ने चीन में एशियाई खेलों में भारत का सिर गर्व से ऊंचा करते हुए 5000 मीटर महिलाओं की दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया था।

Full View

Tags:    

Similar News