ममता के इस्तीफा की मांग- स्टूडेंट का प्रोटेस्ट मार्च- चार स्टूडेंट....

राज्य सचिवालय नाबन्ना के पास बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी गई है।

Update: 2024-08-27 07:47 GMT

कोलकाता। राजधानी के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर कांड के विरोध में स्टूडेंट एवं मजदूर संगठनों की ओर से निकाले जा रहे नबन्ना मार्च को रोकने को पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे चार स्टूडेंट को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

मंगलवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 8- 9 अगस्त की रात को ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर कांड के विरोध में स्टूडेंट एवं मजदूर संगठनों की ओर से आहट किए गए नबन्ना मार्च को रोकने को पुलिस और प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए प्रदर्शन के शुरू होने से पहले ही चार स्टूडेंट गिरफ्तार कर लिए हैं।

नाबन्ना पश्चिम बंगाल सरकार के सचिवालय को कहा जाता है, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अलावा अन्य सभी मंत्री तथा अफसर बैठते हैं। पश्चिम बंग छात्र समाज एवं संग्रामी जौथा मंच द्वारा आयोजित की जा रही नाबन्ना अभिजान रैली के माध्यम से स्टूडेंट एवं मजदूरों द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की डिमांड की जा रही है।

मार्च शुरू होने से पहले ही हरकत में आई पुलिस ने चार स्टूडेंट को गिरफ्तार कर लिया है। हिंसा का हवाला देते हुए रैली को गैर कानूनी बताने वाली पुलिस और प्रशासन ने हावड़ा से कोलकाता को जोड़ने वाले हावड़ा ब्रिज को बंद कर दिया है।

निगरानी के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है तथा मार्च को रोकने के लिए वाटर कैनन, वज्र वाहन और क्विक रिस्पांस टीम को भी तैनात किया गया है। राज्य सचिवालय नाबन्ना के पास बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी गई है।

Tags:    

Similar News